Friday, January 16, 2026

Gorakhpur Girls Fight: ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर रेस्टोरेंट में भिड़ी लड़कियां, वायरल वीडियो में डंडा चलाती आई नज़र

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लड़कियों की फाइट (Gorakhpur Girls Fight) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रही लड़कियां स्कूल-कॉलेज की लग रही है. ये साफ नहीं है कि लड़ाई क्यों हुई लेकिन वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे पर डंडे (Gorakhpur Girls Fight) चलाती और गाली-गलौज करती नज़र आ रही है.

एसएसपी आवास के सामने का है वीडियो

बताया जा रहा है कि वीडियो (Gorakhpur Girls Fight) गुरुवार की शाम का है. गोलघर इलाके में एसएसपी आवास के सामने की रेस्टोरेंट में ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ गई है लड़कियां. वीडियो में पुलिस का जवान भी बीच-बचाव करता नज़र आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Congress 85th Convention: खड़गे करेंगे CWC का गठन, संविधान सशोधन से सोनिया,राहुल और मनमोहन बनेंगे CWC का हिस्सा

पुलिस अब कर रही है लड़कियों की पहचान

गोरखपुर के SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि, “एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें लड़कियों के दो गुटों में मारपीट (Gorakhpur Girls Fight) हो रही है. इसके आधार पर दोनो पक्षों की पहचान की जा रही है, इन्हें महिला थाने बुलाया जाएगा और काउंसलिंग की जाएगी. मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Latest news

Related news