लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Lucknow Viral video) हो रहा है. वीडियो में एक कपल चलती स्कूटी पर रोमांस करते नज़र आ रहे है. वो भी बिलकुल फिल्मी अंदाज़ में. जान जोखिम में डाल कर. वीडियो हजरतगंज इलाके का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में इन 72 इमारतों को किया जाएगा सील, यातायात पर…
पुलिस अब इस यंग कपल की तलाश कर रही है. वीडियो स्कूट के पीछे चल रहे किसी वाहन से लिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lucknow Viral video) होने के बाद पुलिस ने इस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है.
लखनऊ…. pic.twitter.com/4BPQRnnS8N
— Suraj Shukla (@suraj_livee) January 17, 2023
कपल की तलाश में लगाई गई 2 टीमें- पुलिस उपायुक्त
लखनऊ मध्य क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कपल की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. पुलिस वायरल वीडियो (Lucknow Viral video) दोनों को पकड़ने के लिए हजरतगंज क्षेत्र और आसपास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
मोटर वाहन अधिनियम और अश्लीलता फैलाने के आरोप में होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया की एक बार वायरल वीडियो (Lucknow Viral video) वाले कपल पकड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के साथ ही अश्लीलता फैलाने के आरोपों में भी कार्रवाई की जाएगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “युगल का व्यवहार न केवल शालीनता और सामाजिक व्यवहार की सीमाओं को पार करता है, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी अपराध है.”

