Tuesday, January 27, 2026

क्या सच में एल्विस यादव है गमला चोर, जानिये खबर से जुड़ा पूरा सच

सोशल मीडिया की नज़र से कुछ नहीं बच सकता ये बात तब साबित हुई जब वो वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख्स लक्ज़री गाडी के अंदर सड़क से गमले चुराता हुआ पकड़ा गया . देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ, मामला संज्ञान में आया और प्रशसन ने तुरंत एक्शन भी लिया. इस मामले मेंपुलिस ने अभी तक एक मनमोहन यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है लेकिन यहाँ मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब इस शर्मनाक चोरी में भारत के सबसे नामी और फेमस यूटूयूबर का नाम सामने आया . अब क्या है ये मामला आइये बताते हैं.

क्या है मामला ?

दरअसल गुरुग्राम के गमला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, हरियाणा पुलिस ने मनमोहन यादव नाम के व्यक्ति को गमला चोरी के लिए अरेस्ट किया है लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव को लोग निशाना बना रहे हैं. लोग फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जिस कार से गमले चोरी किए गए, वह एल्विश यादव की थी, या वे इस्तेमाल करते थे. ये गमले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर यहां की सजावट के लिए लाए गए थे. सोशल मीडिया पर लोग मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव को ‘गमला चोर’ बोलकर धड़ल्ले से ट्वीट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग गमला चोरी के वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश दिख रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह बीते साल की है, जब एल्विश राजस्थान के तिजारा पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि जिस गाड़ी में वह पहुंचे थे, वही नंबर प्लेट वाली गाड़ी गमला चोरी के वीडियो में दिखाई दे रही है.
28 फरवरी को यूट्यूबर एल्विस यादव ने इन दावों को खारिज कर दिया कि उनकी कार का इस्तेमाल गमले चुराने के लिए किया गया था. यादव ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक बयान में कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें फैला रहे हैं.

एल्विस यादव ने दी सफाई

 

इंस्टाग्राम स्टोरीज में जारी एक बयान में यादव ने कहा, “एक अफवाह फैल रही है कि एल्विस यादव ने गमले चुराए हैं. सभी जानते हैं कि मेरे पास कौन सी कार है और उसका नंबर क्या है. मैंने हाल ही में पोर्शे कार खरीदी है जिसका पंजीकरण होना बाकी है. मेरे पास जो Fortuner है उसका नंबर 0001 है. मेरे पास KIA कार नहीं है. मेरे मीटअप में सैकड़ों कारें हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सभी कारों का मालिक हूं. मैंने उस कार को मीटअप में इस्तेमाल किया, क्योंकि इसमें सनरूफ है. मैं बस जनता को देखना चाहता था और उन पर हाथ हिलाना चाहता था. मैं एक-एक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा हूं [who started the rumours]।” उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से जोड़ा, “अपने आप को ठीक करो, नहीं तो मैं तुम्हारे घर से गमले चुरा लूंगा,”

नहीं डरेंगे एल्विस यादव

 

यादव ने कहा कि इस तरह की अफवाहों से मुलाकात कार्यक्रम में बाधा नहीं आएगी. “क्या आपको लगता है कि मैं गमले चुरा लूंगा? मैं लड़कियों का दिल चुरा लूंगा. मैं नफरत करने वालों की मांओं का दिल चुरा लूंगा. मेरे घर में बहुत सारे गमले हैं. मेरे घर में नीम और पीपल के पेड़ हैं. मुझे और गमलों की जरूरत नहीं है.’

ट्विटर पर उन्होंने कहा, “यह मेरा वाहन नहीं है. मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएं. मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूं जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.”

इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘आप सभी के लिए एक और मैसेज, झूठ के पैर नहीं होते, ज्यादा देर तक नहीं चल पाता. इसलिए कितना भी जोर लगा लो, कितने भी नैरेटिव सेट कर लो, हिंदुओं के लिए बोलता आया था, बोलता हूं और आगे भी बोलूंगा. जय श्री राम.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘आधे गुरुग्राम की गाड़ी मेरे नाम पर ही तो चल रही है. इन अनपढ़ों को चेक करना सिखाओ कि मालिक कैसे चेक करते हैं कार का.’

पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR

वैसे आपको बता दें एलवीश का विवादों से ये कोई पहला नाता नहीं है. इससे पहले भी उनके खिलाफ स्वरा भास्कर ने भी FIR दर्ज कराई थी . दरअसल यूट्यूब पर एल्विस यादव अक्सर कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करता है. एल्विस यादव के खिलाफ स्वरा ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी क्योंकि एलविश यादव ने उनकी फिल्म का एक सीन को अपने कॉमेडी के लिए इस्तेमाल किया था. इस कॉमेडी की वजह से उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ी. स्वरा भास्कर ने एल्विस यादव के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था आपको ये भी बता दें कि FIR में IPC की धारा-354D (पीछा करना) और धारा-509 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से यौन उत्पीड़न) जैसे आरोप शामिल थे.

किसकी है गमला चोर कार?

वैसे जिस कार से गमले चोरी हुए वो कार मनमोहन की पत्नी बीना कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है जिस पर हिसार का नंबर लगा हुआ है. पुलिस ने कार और चोरी किए पौधे भी बरामद कर लिए हैं. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी गुरुग्राम में ही अधिकारी है. हालांकि कुछ उसे प्रॉपर्टी डीलर भी बता रहे हैं. पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

तो उम्मीद करते हैं कि इस वीडियो से आपको सही-गलत, झूठ-सच का पता चल गया होगा. खबर पर अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

Latest news

Related news