कांग्रेस और टीएमसी सांसदों पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाने वाली बीजेपी के सांसद ने लोकसभा में खुद राष्ट्रपति का अपमान किया. बीजेपी कांग्रेस और टीएमसी पर आरोप लगाती रही है कि वो राष्ट्रपति का अपमान इसलिए करते है क्योंकि वह आदिवासी और जनजातीय समाज से आती है. लेकिन लोकसभा में राष्ट्रपति की तुलना शबरी के कर अब बीजेपी ने खुद उनके जनजातीय समाज से आने की बात को तूल दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की तुलना उनके मुकाबले में प्रभु राम से कर राष्ट्रपति जो देश का सर्वोच्च पद है उसका भी अपमान किया है.
प्रधानमंत्री राम तो राष्ट्रपति शबरी- बीजेपी सांसद
बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी भावनाओं में ऐसे बहे कि उन्होंने राष्ट्रपति की तुलना शबरी से कर दी. बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि “त्रेता युग में माता शबरी प्रभु श्रीराम का स्वागत करने के लिए आतुर थी. और आज जब संयुक्त सत्र की हम जब बात करे, तो आदरणीय राष्ट्रपति महोदया जब संसद में प्रवेश कर रही थी, तब ऐसा लगा था, उस समय त्रेता युग में शबरी माता प्रभु श्रीराम का स्वागत कर रही थी, तो अभी ऐसा लग रहा था कि प्रभु श्रीराम माता शबरी का स्वागत करने के लिए अभिनंदन करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं. उनके स्वागत के लिए उनके अभिनंदन के लिए “
प्रभु श्रीराम की भक्त थीं शबरी।
BJP सांसद का कहना है – आज के वक्त में ‘राष्ट्रपति’ शबरी हैं और PM मोदी प्रभु श्रीराम।
इसका क्या मतलब है?
कौन भक्त है? कौन भगवान? pic.twitter.com/r71fsbRghA
— Congress (@INCIndia) February 8, 2023