Wednesday, May 15, 2024

Piyush Goyal: पीयूष गोयल की बिहार पर की गई टिप्पणी से नाराज़ RJD-JDU के सांसदों का संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन

राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बिहार पर दिए बयान का मामला गरमाता जा रहा है. बुधवार को आरजेडी नेता मनोज झा ने राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर इस मामले में पीयूष गोयल से माफी मंगवाने की मांग की था. अब गुरुवार को मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की बिहार पर की गई टिप्पणी से नाराज़ RJD-JDU के सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

मनोज झा ने राज्यसभा में क्या कहा

बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा ता कि राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बिहार के लोगों का अपमान किया है. मनोज झा ने कहा था कि पीयूष गोयल को अपनी बिहार पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी चाहिए. मनोज झा ने चेयरमैन को लिखे पत्र में कहा है कि अगर पीयूष गोयल की यह बात रिकॉर्ड पर है तो उसे हटाया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा, क्या पीयूष गोयल का बयान भारत सरकार के बिहार के प्रति तिरस्कारपूर्ण और निंदनीय रवैये का भी प्रतिनिधि है? क्योंकि अगर सरकार किसी एक राज्य को चुनती है और उसे असफल करार देती है तो यह काफी समस्याजनक है.”

मनोज झा ने की थी पीयूष गोयल से माफी की मांग

मनोज झा ने पत्र में लिखा, “माननीय सभापति महोदय, पीयूष गोयल के बिहार पर दिए गए बयान में अभिजात वर्ग की बू आ रही थी और यह पूरी तरह से अनुचित था, इसलिए मैं मांग करता हूं कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) तुरंत बिहार के सभी लोगों से माफी मांगें. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप उनके बयान को (रिकॉर्ड से) हटा दें और आवश्यक कदम उठाएं, ताकि देश के किसी अन्य राज्य के साथ केंद्र सरकार इस तरह का व्यवहार न करे.”

पीयूष गोयल बिहार को लेकर क्या टिप्पणी की थी ?

मनोज झा का आरोप है की, “पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने एक चर्चा के दौरान कहा था कि अगर इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें.”

Latest news

Related news