Thursday, January 22, 2026

Akshar Patel: के एल राहुल के बाद अक्षर पटेल पहुंचे महाकाल, कहा पांच साल की इच्छा पूरी हुई

सोमवार को भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल अपनी पत्नी मेहा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. अक्षर (Akshar Patel) ने सुबह भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “भस्म आरती में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा. मैं 5 साल पहले भी आया था लेकिन भस्म आरती में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन अब शादी के बाद हम यहां आए हैं.”

सुबह चार बजे की मंदिर आरती में शामिल हुए अक्षर पटेल (Akshar Patel)

अक्षर पटेल (Akshar Patel) सुबह चार बजे पत्नी के साथ मंदिर में भस्म आरती देखने पहुंच गए थे. अक्षर की पिछले साल ही शादी हुई है. अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने कहा कि वो महाकाल के भक्त है. सोमवार का दिन भी अच्छा था. और बाबा के दरबार में आकर बहुत अच्छे दर्शन हुए. मन संतुष्ट है.

रविवार को के एल राहुल भी पहुंचे थे महाकाल

31 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल सीजन से पहले क्रिकेटर अपना निजी समय परिवार के साथ गुजार रहे है. रविवार को के एल राहुल (KL Rahul) भी उज्जैन में बाबा के दर्शन को पहुंचे थे. राहुल के साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी थी.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आज यूपी के सभी जिलों मे होगा विरोध…

Latest news

Related news