Thursday, January 22, 2026

Karnataka Election: “दिल चुराने” से लेकर “जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की चुनौती” तक कर्नाटक में प्रियंका गांधी का दमदार कैंपेन

कर्नाटक में 10 मई को वोट डाले जाने है. कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस सभी अपनी पूरी ताकत लगा रहे है. चुनाव प्रचार में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान सुर्खियाँ बटोर रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रोज़ नए बयान से सुर्खियां बटोर रही है. कभी अमेठी और रायबरेली तक सीमित रहने वाली प्रियंका गांधी अब कांग्रेस की सबसे पसंदीदा स्टार प्रचारक बन गई है.

कुछ मेरे जैसे दिल चुरा लेते है-प्रियंका गांधी

कर्नाटक के सीवी रमन नगर में प्रियंका गांधी ने रोड़ शो किया. इसी रोड़ शो में प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब ऐसे भी चोर आ गए है जो सरकार चुरा लेते है. जनता की भारी भीड़ को देखकर यहां प्रियंका गांधी की खुशी उनके चेहरे पर नज़र आ रही थी उन्होंने इसी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि कुछ मेरे जैसे है जो दिल चुरा लेते है. प्रियंका ने कहा, “इस बार कांग्रेस को आप बारी बहुमत से जिताओ, ताकी आपकी जो सरकार बने उसे कोई तोड़ नहीं पायेगा. क्योंकि आजकल देश में कई तरह के चोर है. कोई आपके घर में आकर आपका टीवी और कुछ चुराता है, वह एक तरह का चोर होता है. कोई दुकान में घुसकर पैसे चुरा लेता है. मेरे जैसे कोई दिल चुरा लेता है. लेकिन आजकल सरकार चुराने वाले चोर भी आ गए. और सबसे बुरे चोर ये ही है आपका लोकतंत्र चुरा रहे है, आपकी शक्ति चुरा रहे है, आपकी संपत्ति चुरा रहे है. दोस्तों सारी शक्ति अभी भी आपके हाथों में है. चुनाव में सही पार्टी को वोट दो सही सरकार बनाओ. “

कभी जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े बीजेपी

वहीं कर्नाटक के मांड्या में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मैं चुनौती देती हूं की बीजेपी जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ के दिखाए. कांग्रेस की स्टार प्रचार ने कहा, “मैं भाजपा, उनके प्रधानमंत्री, उनके मंत्री और सारे नेताओं को चुनौती देती हूं कि किसी भी प्रदेश में एक चुनाव वो जनता के मुद्दों पर लड़कर दिखाएं। एक ऐसा चुनाव लड़ें जिसमें न वे अतीत की बातें करें, न जनता को लड़ाने की बातें करें, न ऐसी बातें करें जिसमें जनता के लिए कोई समस्या नहीं है। कर्नाटक में साढ़े तीन साल सरकार चलाई है और आपके सामने मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। आप जनता हैं, आप में शक्ति है, इनसे जवाब मांगिए.”

पीएम के 91 गाली वाले बयान पर प्रियंका का “CRYPM” वार

इसी तरह कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मैं ऐसा पीएम पहली बार देख रही हूं जो आपके सामने आते है और रोता है कि उसे गाली दी जा रही है. वह आपकी शिकायतें सुनने के बजाय अपनी व्यथा सुनाते हैं. पीएम मोदी के कार्यालय में किसी ने एक सूची तैयार की है, जो लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं है. वह सूची इस बारे में है कि किसी ने मोदी को कितनी बार गाली दी है. कम से कम सूची सिर्फ एक पेज में फिट होती है. अगर आप उनके (बीजेपी नेताओं) द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूचियां बनाना शुरू कर दें तो हमें किताब दर किताब छापनी पड़ेगी.”


आपको बता दें पीएम ने कर्नाटक में प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस ने मुझे 91 गाली दी है. लेकिन मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा.
वैसे कर्नाटक का मुकाबला दिलचस्प होगा ये तो तय था लेकिन प्रियंका गांधी के अंदाज और जवाबों ने इसे बार बराबरी का मुकाबला बना दिया है. वरना पिछले तकरीबन 10 सालों से प्रधानमंत्री के प्रचार में उतरते ही कांग्रेस जैसे लाजवाब ही हो जाती थी.

ये भी पढ़ें- गोवा सीएम द्वारा बिहार यूपी के लोगों को अपराधी कहे जाने पर राजनीति गर्माई,जेडीयू ने बीजेपी से किये सवाल

Latest news

Related news