Tuesday, January 27, 2026

Sharad Yadav: समाजवादी नेता शरद यादव का निधन, लालू यादव ने कहा-शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था

बड़े समाजवादी नेता, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. 75 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांसें ली है, जिसकी जानकारी उनके परिवार के तरफ से दी गई है. शरद यादव के निधन की खबर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी संस्थापक लालू यादव सहित तमाम नेताओं ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते है इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है.

ये भी पढ़ें- RamCharitraManas Row: सुप्रीम कोर्ट के वकील ने बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ शिकायत…

राहुल गांधी पहुंचे शरद यादव के घर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शरद यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे. शरद यादव की बेटी कांग्रेस में है. राहुल गांधी अपनी नेता सुभाषिनी राज राव को संभालते नज़र आए. सुभाषिनी राज राव राहुल गांधी से गले मिलकर फूट-फूटकर रो रही थी.

राहुल गांधी ने शरद यादव को श्रद्दांजलि देते हुए कहा, “मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है. आज उनके निधन ने मुझे दुखी कर दिया है. मेरी दादी के साथ उनकी काफी राजनीतिक लड़ाई हुई थी. मगर उनके बीच सम्मान का रिश्ता था. उन्होंने मुझे जो बताया, वो रिश्ते की शुरुआत थी, मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहें तो काफी दु:ख हो रहा है. उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है.”

पीएम और गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया. पीएम ने ट्वीट किया “शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.”
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शरद यादव को श्रद्धांजलि देने और अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
अमित शाह ने शरद यादव को याद कर कहा, “शरद यादव जी का हमारे बीच न रहना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूर्णिय क्षति है. 5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में शरद जी ने हमेशा जनता के मुद्दे और पिछड़ों के मुद्दे उठाए. समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक वे आगे लेकर चलते रहें. आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ कर जो नेतृत्व निकला उसमें शरद यादव प्रमुख नेता थे. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवारजनों, समर्थकों, अनुयायियों को दुख सहन करने की शक्ति दे ऐसी प्रार्थना करता हूं.”

नीतीश कुमार ने दी शरद यादव को श्रद्धांजलि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बी अपने पुराने साथी तो श्रद्धांजलि दी. सीएम ने ट्विट कर कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

सिंगापुर से लालू यादव ने भेजा शोक संदेश

सिंगापुर में इलाज करा रहे लालू यादव ने अपने लंबे समय के साथी शरद यादव के निधन पर एक वीडियो संदेश भेजा. लालू ने अपने वीडियो में कहा कि उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया है.
ट्वीट किए वीडियों के साथ लालू यादव ने लिखा “अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला. बहुत बेबस महसूस कर रहा हूँ। आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई…ऐसे अलविदा नही कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि! “

Latest news

Related news