साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 यानी कल गुरुवार को लगेगा. भारत में ये सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, पूर्व और दक्षिण एशिया, अंटार्कटिका और हिंद महासागर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ये दिखाई देगा. इसके साथ ही आपको बता दे साल का ये पहले सूर्य ग्रहण काफी खास है. इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है. आपको बता दें इस सूर्य गर्हण के बाद इस साल सिर्फ एक और सूर्य ग्रहण लगेगा जो 14 अक्तूबर को होगा.
क्या है हाइब्रिड सूर्य ग्रहण?
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण तब होता है, जब कुंडलाकार ग्रहण और पूर्ण सूर्य ग्रहण का संयोजन होता है, यह घटना तब होती है. जब चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर चलती है और दूसरे में संक्रमण करती है. इस दुर्लभ ग्रहण के दौरान सूर्य कुछ सेकेंड के लिए एक वलय यानी रिंग जैसी आकृति बनाता है, जिसे अग्नि का वलय यानी रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.
आसान शब्दों में कहें तो ये एक अतभूत दुर्लभ सूर्यग्रहण होगा. कहा जाता है कि कुल सूर्य ग्रहण में से सिर्फ 5 प्रतिशत सूर्यग्रहण ही हाईब्रिड होते है. हाइब्रिड सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह का ग्रहण देखने को मिलेगा. यानी किसी देश में ये पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और किसी में आंशिक.
उदाहरण के लिए, यदि आप सूर्योदय या सूर्यास्त के समय संकर सूर्य ग्रहण देखते हैं तो आपको एक संक्षिप्त “आग का घेरा” दिखाई दे सकता है. यदि आप इसे मध्याह्न में देखते हैं – तो पृथ्वी की सतह पर ग्रहण के मार्ग के मध्य-बिंदु पर – आप समग्रता का अनुभव करेंगे. इसलिए हाइब्रिड घटना के दौरान कुंडलाकार और कुल सूर्य ग्रहण दोनों का अनुभव करना असंभव है – आपको एक विकल्प बनाना होगा.
कहां और कब दिखेगा ग्रहण
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, पूर्व और दक्षिण एशिया, अंटार्कटिका और हिंद महासागर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ये दिखाई देगा. इस खगोलीय घटना को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि रिंग ऑफ फायर के दौरान यह भारतीय और प्रशांत महासागरों में कुछ सेकेंड के लिए दिखाई देगा.
सूर्यग्रहण का भारत में समय
वैसे तो सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन हिंदू धर्म में इससे जुड़ी कई मान्यताएं भी है. तो आपको बता दें, गुरुवार का सूर्य ग्रहण प्रातः 07: 04 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 12: 29 मिनट पर समाप्त होगा. क्योंकि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी देश में मान्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Ileana D’Cruz: इलियाना डिक्रूज का इंस्टा पोस्ट हुआ ट्रेंड, जानिए इलियाना ने क्या किया अनाउंस