Thursday, January 22, 2026

Salman Khan: सलमान खान ने क्यों किया बिल्लियों का वीडियो, फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से क्या है रिश्ता

सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” रिलीज़ होने से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. फिल्म का गाना ‘बिल्ली-बिल्ली’ 2 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. सोशल मीडिया पर ये काफी ट्रेंड भी कर रहा है. खुद सलमान खान (Salman Khan) ने बिल्लियों के वीडियों के साथ इस गाने का एक टीज़र भी ट्विटर पर शेयर किया है

सलमान खान (Salman Khan) के साथ नज़र आएंगी शहनाज गिल 

फरहाद सामजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में वेंकटेश और शहनाज गिल भी हैं. सलमान खान (Salman Khan) की ये फिल्म इस साल यानी 2023 की ईद के आसपास सिनेमाघरों में नज़र आने की उम्मीद है.

ईद पर रिलीज़ होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

शाहरुख खान की फिल्म “पठान” के साथ सिनेमाघरों में सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी रिलीज़ किया गया था. 40 सेकंड के टीजर में सलमान खान अपनी बाइक से मेट्रो में बदमाशों को टक्कर मारते नज़र आए थे. इसके अलावा अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते भी सलमान (Salman Khan) सुपर कूल नज़र आ रहे है.

ये भी पढ़ें-चिरंजीवी, नागार्जुन से मिले अनुराग ठाकुर, भारतीय फिल्म उद्योग पर की खास चर्चा

Latest news

Related news