Wednesday, July 23, 2025

चिरंजीवी, नागार्जुन से मिले अनुराग ठाकुर, भारतीय फिल्म उद्योग पर की खास चर्चा

- Advertisement -

पिछले कुछ वक्त में पैन इंडिया फिल्म्स का एक नया दौर शुरू हुआ है . जिसमें भाषा, सीमा हर तरह की बाधाओं को तोड़ते हुए बड़ी बड़ी फ़िल्में पूरे देश में रिलीज़ हो रही है . कई फिल्मों ने जहाँ एक तरफ इतिहास रचा तो वहीँ दूसरी तरफ कई फिल्मों ने भारत का गौरव बढ़ाया . ऐसे में नार्थ साउथ इंडस्ट्री की बाधाओं और दूरियों को दूर करते हुए . केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने टॉलीवुड के टॉप मेगा स्टार चिरंजीवी और अक्किनेनी नागार्जुन से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर चिरंजीवी ने सोमवार को खुलासा किया कि केंद्रीय मंत्री रविवार को हैदराबाद स्थित उनके आवास पर आए थे.

मेगास्टान ने दिया अनुराग ठाकुर को धन्यवाद

मेगास्टार ने रविवार को हैदराबाद दौरे में उनके घर आने के लिए समय निकालने के लिए अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया. चिरंजीवी ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, मुझे अनुराग ठाकुर और भाई नागार्जुन के साथ भारतीय फिल्म उद्योग और इसके तेजी से बढ़ते कदमों के बारे में चर्चा कर ख़ुशी हुई.

काफी वक्त से संपर्क में चिरंजीवी और अनुराग ठाकुर

कहा जाता है कि अनुराग ठाकुर चिरंजीवी के साथ तब से लगातार संपर्क में हैं. जब उन्होंने पिछले साल नवंबर में गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) में चिरंजीवी को ‘फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाज़ा था.

ऐसे में मंत्री ने चिरंजीवी को यह कहते हुए बधाई दी थी कि एक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर के रूप में 150 से ज्यादा फिल्मों के साथ उनका लगभग चार दशकों का शानदार करियर रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिरंजीवी तेलुगु सिनेमा में बेहद लोकप्रिय हैं और उन्होंने दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news