Friday, October 10, 2025

Janjgir firing: कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई हर्ष फायरिंग, दुल्हा-दुल्हन समेत कई रिश्तेदारों ने चलाई गोली

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में हर्ष फायरिंग (Janjgir firing) का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी में दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक के फायरिंग करने की खबर है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हलांकि फायरिंग से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और वहां मौजूद लोग, वाह-वाह बहूत खूब बोलते ही नज़र आए. लेकिन सत्तारुड़ पार्टी के नेता के घर ही कानून की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे है.

शादी में मौजूद थे कई कांग्रेस और बीजेपी के नेता

आपको बता दें मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है. कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह जो जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी हैं के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की 10 फरवरी को जांजगीर शहर शादी हुई थी. जबकि 12 फरवरी को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह रखा गया था. ये वीडियो इसी आशीर्वाद समारोह का बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस नेता शामिल हुए थे. जिसमें अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह का भी नाम शामिल है.

दुल्हन, दुल्हा, दुल्हन की मां समेत कई रिश्तेदारों ने की फायरिंग

वायरल वीडियो में दुल्हन सौंदर्या सिंह, दुल्हा शांतनु प्रताप सिंह, लड़के की मां शुभा सिंह हवां में फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में कई और रिश्तेदार भी है जो फायरिंग कर रहे है. फायरिंग के दौरान मौजूद लोगों वाह-वाह करते भी सुनाई दे रहे हैं.

पुलिस ने कहीं कार्रवाई की बात

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के SP विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से समारोह में फायरिंग करना जुर्म है. इसलिए जितने लोगों ने फायरिंग की है, सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news