Wednesday, January 14, 2026

Oscar 2023: ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने भी किया भारत को गौरवित, ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर हासिल किया है.

‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ बनी बेहतरीन शॉर्ट फिल्म

‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के साथ ही शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जो फिल्में नॉमिनेट हुई थी वो थी ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजर ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ ये सारी फिल्में भा एक से एक बेहतरीन शॉर्ट फिल्म्स है. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने इन्हें पछाड़ कर यह अवॉर्ड जीता है.

कार्तिकी गोंजाल्विस की पहली शॉर्ट फिल्म है ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’

इस फिल्म के लिए डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड (Oscar 2023) लिया. कार्तिकी ने फिल्म को अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscar 2023) को धन्यवाद दिया. आपको बता दें कार्तिकी गोंजाल्विस की पहली शॉर्ट फिल्म है ‘एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ये डॉक्यूमेंट्री इंसान और जानवरों के बीच के रिश्ते को दर्शाती है. एक कपल रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं, और इस दौरान उसका रघु से स्पेशल बॉन्डिंग हो जाती है.

राहुल गांधी ने दी ट्वीट कर बधाई कहा जिल को छू गई फिल्म

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर टीम द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “@guneetm @अर्थस्पेक्ट्रम को हार्दिक बधाई. ऑस्कर जीतने के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई.
इन दो महिलाओं ने भारत को गौरवान्वित किया है, जिस खूबसूरती से वन्यजीव संरक्षण की सुंदरता और महत्व को दर्शाया गया है वो दिल को छू लेने वाला है.”

ये भी पढ़ें-Oscar 2023: ऑस्कर में दिखा भारत का दम, नाटू-नाटू ने जीता ऑरिजल सॉन्ग का…

Latest news

Related news