दिल्ली : कंझावाला सड़क हादसा मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रोहिणी सेक्टर- 23 इलाके के एक होटल मैनेजर का दावा है कि एक्सीडेंट से पहले अनीता (मृतका का बदला हुआ नाम) ने एक कमरा बुक करवाया था और उसके साथ कमरे में उसकी दोस्त निधि भी थी. होटल मैनेजर का कहना है कि कमरे के अंदर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. वो दोनों एक दूसरे को गाली दे रही थी, जिसके बाद होटल स्टाफ ने उनको बाहर जाने के लिए कहा.
होटल के बाहर भी लड़ती रहीं लड़कियां
होटल के बाहर भी दोनों के बीच बहुत देर तक झगड़ा होता रहा. थोड़ी देर बाद दोनों लड़कियां फिर से कमरे में आ गईं और करीब पौने दो बजे दोनों एक ही स्कूटी से चली गई. होटल में काम करने वाले एक लड़के ने बताया कि दोनों लड़कियां नशे की हालत में लग रही थी. उनके मुंह से दुर्गंध आ रही थी. हालांकि उसने दोनों लड़कियों को शराब पीते हुए नहीं देखा था.
एक्सीडेंट पहले पीड़िता ने होटल में कमरा बुक किया था
होटल मैनेजर ने बताया कि अनीता (मृतका का बदला हुआ नाम) और निधि शाम 7:00 बजे के करीब होटल में आई थी. दोनों लड़कियों ने एक कमरा बुक करवाया. बाद में उनके कुछ दोस्त भी आ गए थे लेकिन वे लोग थोड़ी देर रुक कर चले गए. रात करीब 1:45 बजे दोनों लड़कियां होटल से चली गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बाहर जाती हुई दिख रही हैं.
इस मामले में पुलिस होटल विवान पैलेस की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले चुकी है और अब होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.
हादसे में पीड़िता की दोस्त निधि का हाथ तो नहीं
दिल्ली पुलिस पीड़ित लड़की की दोस्त निधि की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं गिरफ्तार आरोपियों में से किसी का पीड़िता की दोस्त से कोई रिलेशन या कनेक्शन तो नहीं था. कहीं इस एक्सीडेंट के पीछे पीड़िता की दोस्त का हाथ तो नहीं है क्योंकि दोनों के बीच होटल में काफी झगड़ा हुआ था. पुलिस ये भी जानना चाहती है कि पीड़िता की दोस्त ने एक्सीडेंट के बाद पुलिस को फ़ोन क्यों नहीं किया.
हिरासत में कुछ लड़के
पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जो होटल में लड़की के साथ देखे गए थे. होटल में लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल वालों ने उनको लड़की के साथ बात करते हुए देखा था.

