Thursday, August 7, 2025

DELHI SULTANPURI: ऑफ द रिकार्ड पुलिस ने किये की खुलासे,सेक्सुअल एक्ट की संभावना कम-सूत्र

- Advertisement -

दिल्ली के कंझावला में लड़की को घसीटकर मौत के घाट उतार दिये जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है .3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. लड़की की मौत के बाद उठ रहे उबाल को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब ये बताया है कि सभी पांचो आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस टीम जल्द से जल्द सबूत इकट्ठा कर गुनाहगारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

ऑफ द रिकॉर्ड पुलिस का खुलासा

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से ऑफ द रिकॉर्ड मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार युवकों ने बताया कि ये लोग पास में ही दोस्तों के साथ नया साल मनाने निकले थे.मुरथल वाली बात किसी ने नहीं बताई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब पीने की बात अभी क्लियर नहीं है उन लोगों ने  पी रखी थी या नहीं,मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा. जांच से पहले कुछ बताना ठीक नहीं है, आरोपियों को इससे बेनिफिट ऑफ डाउट मिल जाता है.

पुलिस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह से सेक्सुअल एक्ट और हत्या का मामला नहीं लग रहा है, फिर भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद और अच्छी तरह से बात क्लियर हो सकेगी.एक्सीडेंट के बाद ऐसा लगता है जैसे लड़की ने गाड़ी पकड़ने की कोशिश की ताकि उठ सके और वो उसमें फंस गई. रिब्स और पीछे का पूरा हिस्सा करीब 12,13 किलोमीटर रगड़ा है इसलिए उसके कपड़े फ़ट गये हैं.आरोपियो का कहना है कि पता नही लगा था कि कोई फंसा है, पर उनकी बात पर भरोसा नही कर सकते .अब कस्टडी में पूछताछ होगी.मोड़ पर बॉडी गिर गई. इनका कहना है उन्हें तब भी पता नही लगा .पूछताछ के बाद और चीजें साफ होंगी.

लड़की के इतनी रात घर से बाहर रहने के सवाल पर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि लड़की कहीं से भी आ रही हो उसका राइट है. लड़कों की तरह अब चाहे वो किसी काम से गई हो या दोस्तो के साथ इससे कोई मतलब नहीं है.

मौक पर देर से पहुंची पुलिस

दिल्ली पुलिस पर ये आरोप लग रहे हैं कि  पुलिस पीसीआर कॉल मिलने के बाद भी बहुत देर से पहुंची . इस पर पुलिस सूत्र के मुताबिक गाड़ी का नंबर ढूढने में धुंध में समय लगता है खुले इलाके में. इसलिए पुलिस को वारदात की जगह पर पहुंचने में समय लगा.

FSL टीम को कार के अंदर तो नहीं,बाहर खून के धब्बे मिले

जांच को लेकर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक FSL की टीम को कार के अंदर से कोई खून नहीं मिला है. FSL की टीम को गाड़ी के नीचे से खून के निशान मिले हैं.

दिल्ली पुलिस ट्वीट कर मामले को संभालने की कर रही है कोशिश

दिल्ली पुलिस का ट्वीट –आउटर दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर मिली युवती की लाश का मामला दुखद है. पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है. इस वक्त हमारी कई टीमें घटना की जांच में लगी हैं. दिल्ली पुलिस मृतका के घर वालों से लगातार संपर्क में है. उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथहैं.

दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में पाए गए तथ्यों के अनुरूप सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न होने पाए. दिल्ली में शांति बनाए रखने में हम सब की भागीदारी है.दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली के कंझावाला केस में FIR की कॉपी मिली, दर्दनाक हादसे के बारे में पुलिस ने FIR में क्या क्या किया दर्ज?

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news