मुंबई(Mumbai): टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान खान को वालिव पुलिस ने आज वसई कोर्ट मे पेश किया . कोर्ट ने शीजान खान की पुलिस कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी है. वालिव पुलिस ने आज जीशान को कोर्ट में पेश करते हुए बताया कि जीशान का तुनिशा के साथ रिश्ता होते हुए भी दूसरी लड़की के साथ रिश्ता था. तुनिशा के भाई पवन शर्मा का कहना है कि पुलिस को इस मामले मे हर एंगल से जांच करनी चाहिये .
Tunisha Sharma death case | Police today stated before the court that Sheezan had relations with other women too. Police should investigate the case from all angles: Pawan Sharma, Tunisha Sharma's uncle, at Palghar pic.twitter.com/FacvXgiiuH
— ANI (@ANI) December 28, 2022
इस बीच सोशल मीडिया पर शीजान खान की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वो शूटिंग के सेट से तुनिशा को एक कार में ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. तुनिशा को लेकर जीशान और टीम जिस अस्पताल में पहुंचे थे वहां इलाज करने वाले डॉक्टर का बयान सामने आया है.तुनिशा की जांच करने वाले डॉक्टर का कहना है कि जब जीशान उसे लेकर अस्पताल आया था तो लगातार रो रहा था.
CCTV Video Just after death of #TunishaSharma, #Sheezan was taking her into the hospital after her suicide. pic.twitter.com/zXCC20doZQ
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) December 27, 2022
एक सप्ताह पहले तुनिशा को आया था पैनिकअटैक
तुनिशा की मौत के बाद एक बात सामने आई कि मौत से ठीक एक सप्ताह पहले तुनिशा को पैनिक अटैक आया था. जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उसकी मां वनीता शर्मा के मुताबिक जब से जीशान ने तुनिशा के साथ ब्रेकअप किया तब से वो बेहद तनाव में थी.
तुनिशा शर्मा की मौत पर सोशल मीडिया में गुस्सा
तुनिशा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस हो रही है कि क्या आफताब पूनावाला और जीशान खान में कोई समानता है. जीशान ने बताया कि वो श्रद्धा हत्याकांड की वजह से खौफजदा था लेकिन जिस समय वो तुनिशा के साथ रिश्ते में था तब भी उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे. ये बात आज पुलिस ने भी कोर्ट को बताया. सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जीशान और आफताब पूनावाला में कई समानता हैं. दोनों लड़कों ने प्यार के नाम पर लड़कियों को अपना शिकार बनाया. दोनों के एक लड़की के साथ रिश्ते में रहते हुए भी दूसरी लड़कियों से संबंध रहे. दोनों लड़की के साथ रहते थे लेकिन शादी के लिए तैयार नहीं थे. जीशान ने भी शादी के नाम पर मजहब और माहौल की बात की. जबकि यहां देखने वाली बात ये भी है कि जब दोस्ती हुई होगी तब भी उसे पता होगा कि तुनिशा का धर्म क्या है, और वो रिश्ता बना भी सकता है या नहीं.