लखनऊ- बुधवार को लखनऊ के होटल ताज में उस समय अचानक हंगामा मच गया जब मंहत राजूदास किसी का गिरेबान पकड़ते नजर आये. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान दने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या थे.
महंत राजू दास का आरोप स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों ने ताज होटल में उनपर हमला किया
दोनो एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ के ताज होटल पहुंचे थे pic.twitter.com/kRPzpFTP3x— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) February 15, 2023
पिछले कुछ दिनों से लगातार रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से आम लोगों के साथ साथ संत समाज भी बेहद नाराज है. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार कभी साधु संतो को आतंकवादी तो कभी ढ़ोंगी करार दे रहे है. इस बीच बुधवार को लखनऊ के होटल ताज में स्वामी प्रसाद मौर्या और महत राजूदास एक निजी चैनल ABP न्यूज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. स्वामी प्रसाद से सामना होते ही हनुमान गढ़ी के महंत संत राजूदास आक्रशित हो गये और उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को घेर लिया.होटल में जमकर हंगामा हुआ.महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद को लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके अलग किया.अब सोशल मीडिया पर ये दृश्य वायरल है . लोग कह रहे हैं कि मंहत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्या को हनुमान गढ़ी का प्रसाद चखा दिया है.
आज ताज होटल में पूज्य @rajudasji99 जी नें नेवला प्रसाद उर्फ स्वामी प्रसाद को सनातन धर्म का मज़ाक बनाने के कारण हनुमान गढ़ी का प्रसाद दिया!
जय सियाराम!@sengarlive @brajeshlive pic.twitter.com/LJNXloG5zm— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) February 15, 2023
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मोर्या कभी रामचरितमानस पर टिप्पणी करते है तो कभी उसे जलाने तक की धमकी देते हैं. रामचरितमानस को लेकर दिये जा रहे बयान से आम लोगों के साथ साथ संत समाज में भी गुस्सा है.आस्था और आराध्य के प्रति असम्मान के भाव से अयोध्या का संत समाज भड़का हुआ है .जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने कहा था कि वो खुद ऐसे व्यक्ति का गला काट देंगे जिन्होंने इस तरह का अनर्गल बयान दिया है.
जगतगुरु के बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रेस काफ्रेंस करके साधु समाज का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि आज कल के साधु केवल नाम के है. अगर उनमें कोई शक्ति होती तो वे श्राप दे देते, लेकिन आज कल के साधु आतंकवादियों की तरह गला काटने और मार डालने की बात करते हैं.