Friday, October 10, 2025

रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर महंत राजू दास का फूटा गुस्सा..

- Advertisement -

लखनऊ- बुधवार को लखनऊ के होटल ताज में उस समय अचानक हंगामा मच गया जब मंहत राजूदास किसी का गिरेबान पकड़ते नजर आये. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयान दने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या थे.

पिछले कुछ दिनों से लगातार रामचरितमानस को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से आम लोगों के साथ साथ संत समाज भी बेहद नाराज है. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार कभी साधु संतो को आतंकवादी तो कभी  ढ़ोंगी करार दे रहे है. इस बीच बुधवार को लखनऊ के होटल ताज में स्वामी प्रसाद मौर्या और महत राजूदास एक निजी चैनल ABP न्यूज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. स्वामी प्रसाद से सामना होते ही हनुमान गढ़ी के महंत संत राजूदास आक्रशित हो गये और उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या को घेर लिया.होटल में जमकर हंगामा हुआ.महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद को लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके अलग किया.अब सोशल मीडिया पर ये दृश्य वायरल है . लोग कह रहे हैं कि मंहत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्या को हनुमान गढ़ी का प्रसाद चखा दिया है.

 

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मोर्या कभी रामचरितमानस पर टिप्पणी करते है तो कभी उसे जलाने तक की धमकी देते हैं.  रामचरितमानस को लेकर दिये जा रहे बयान से आम लोगों के साथ साथ संत समाज में भी गुस्सा है.आस्था और आराध्य के प्रति असम्मान के भाव से अयोध्या का संत समाज भड़का हुआ है .जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने कहा था कि वो खुद ऐसे व्यक्ति का गला काट देंगे जिन्होंने इस तरह का अनर्गल बयान दिया है.

जगतगुरु के बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने प्रेस काफ्रेंस करके साधु समाज का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि  आज कल के साधु केवल नाम के है. अगर उनमें कोई शक्ति होती तो वे श्राप दे देते, लेकिन आज कल के साधु आतंकवादियों की तरह गला काटने और मार डालने की बात करते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news