पटना (PATNA): अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ
बिहार में इन दिनों आरजेडी के ही विधायक औऱ पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह जदयू के लिए तनाव का कारण बन गये हैं. शुरु से ही सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर रखने वाले सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से एक ऐसा बयान दे दिया दिया जिसने जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का पारा गर्म कर दिया है . बयान से आहत जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय सचिव उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीधे- सीधे चेतावनी दी है कि अपन नेता को संभालें लें यही उनके लिए अच्छा होगा.
पूर्व कृषिमंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम को बताया शिखंडी और नाईट गार्ड
राजद विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश को शिखंडी और नाईट गार्ड बता दिया. इसके बाद तो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आपा खोते हुए सीधे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को चेता दिया है. जेडीयू ने तेजस्वी यादव से साफ साफ कहा कि ऐसे बयानों पर रोक लगाएं. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को कहा कि जिस नीतीश कुमार को आपके विधायक शिखंडी कह रहे उन्होंने ही बिहार के जंगलराज का खात्मा कर मर्दानगी दिखाई थी.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान के बयान राजद नेतृत्व पर भड़क गए। सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को शिखंडी करार दिया था। इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने सार्वजनिक तौर पर गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा है कि इस तरह की बयानबाजी बंद करवायें.
उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पर तेजस्वी यादव को चेताया
उपेन्द्र कुशवाहा ने फेसबुक पर सुधाकर सिंह का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,”तेजस्वी यादव जी…जरा गौर से देखिए-सुनिए, अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताईए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को “शिखंडी” कह रहें हैं जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की “मर्दानगी” दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू.) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है, जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी.
उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से आगे कहा कि ”सुधाकर जी को बताईए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा. अब आप ही बताइए, अब तक जनता के आशीर्वाद से राज्य में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाईट गॉर्ड’ कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी.
आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश के लिए कहे अपशब्द
2022 के अंतिम दिन बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. सुधाकर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार आए थे, सिर्फ 2 महीने के लिए और उन्होंने पहले ही कमिटमेंट किया था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन आज वह बनने नहीं दे रहे हैं क्योंकि कुर्सी का लोभ उन्हें जीवन भर सताती रहेगी. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री की तुलना शिखंडी से भी की.
एक निजी डिजीटल चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा इतिहास सबको याद नहीं रखता है. आज मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का नाम याद है लेकिन कुर्सी छिनने के बाद अंत में आपका काम ही आपके नाम को याद रखेगा. यहां नीतीश कुमार का कोई काम ऐसा नहीं है जो कि पूर्व में मुख्यमंत्रियों को मिल चुका है. चाहे वह बात करें कर्पूरी ठाकुर की या फिर लालू प्रसाद यादव. इनकी तरह नीतीश कुमार कभी भी इतिहास के पन्नों में शामिल नहीं होंगे. बिहार का इतिहास उन्हें हमेशा उन्हें शिखंडी के रूप में याद करेगा.