Monday, January 26, 2026

बॉलीवुड हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीर सामने आई

जैसलमेर:  बॉलीवुड हॉट कपल सिद्धार्थ मलहोत्रा और कियारा आडवानी ने शादी के बंधन में बंधने के बाद अपनी पहली तस्वीर अपने फैन्स के साथ साझा किया .

sidhrth malhotra kiyara adwani

सिद्धार्थ मलहोत्रा ने शादी के बाद कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें  दोनो बेहद खूबसूरत जोड़ी के रुप में नजर आ रहे हैं.

sidh kiyarasidh kitara adwani

सिद्धार्थ मलहोत्रा ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है , अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.हम अपनी आगे के जीवन के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं.

आपको बता दें कि 7 फरवरी यानी मंगलवार को सिद्धार्थ औऱ कियारा आडवानी शादी के बंधन में बंध गये हैं. ये भव्य शादी जैसलमेर के सूर्यग्रह पैलेस में संपन्न हुई.   4 फरवरी से शादी की रश्में शुरु हुई थी. रिश्तेदारों और कुछ दोस्तो के साथ सूर्यग्रह होटल में राजसी ठाठबाट के साथ दोनों की शादी हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  8 फरवरी यानी बुधवार को ये हॉट कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं.

Latest news

Related news