Wednesday, January 14, 2026

BJP ON NITISH: बिहारशरीफ और सासाराम की घटनाओं के लिए राज्य सरकार दोषी,दंगाईयों के बदले पीड़ितों पर कार्रवाई कर रही है नतीश सरकार

पटना :  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहारशरीफ और सासाराम की घटनाओं के लिए राज्य सरकार को दोषी करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार कार्रवाई करने में भी वोट का गणित देख रही है. सरकार के पास खुफिया जानकारी थी. इसके बाद भी रामनवमी जुलूस पर उपद्रवियों ने हमला किया. ये सरकार के लिए शर्म की बात है. BJP शाषित राज्यों में दंगा पर ज़ीरो टॉलरेन्स से सरकार को सीख लेनी चाहिए.

नालंदा और रोहतास के DM-SP को हटाओ

विजय सिन्हा  VIJAY SINHA ने कहा कि समय रहते ही केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की मांग होनी चाहिए थी. ताकी उनको सही जगह पर तैनात किया जाता. सरकार ने घटना घट जाने  के बाद यह कदम उठाया. सिन्हा ने कहा कि नालन्दा और रोहतास के डी एम-एसपी को तुरंत हटाना चाहिए. उनके बदले ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारियों को भेजा जाना चाहिए. इन अधिकारियों ने दंगाइयों पर कार्रवाई नहीं की. उल्टे पीड़ितों पर कार्रवाई की गई.

प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण नहीं-vijay sinha

इतना ही नहीं ,नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार मे कई पावर सेंटर हैं. पावर केवल सीएम NITISH के पास नहीं है.  4-4 पावर सेंटर होने के कारण सरकार का प्रशासन पर पकड़ खत्म हो गया है.चारों जगह से आदेश मिलने के कारण अधिकारी भ्रमित और परेशान हो गए हैं.

amit shah जी का धन्यवाद

विजय सिन्हा ने राज्य में हिंसक घटनाओं के बाद तुरंत केन्द्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति के लिए गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 2025 में भाजपा का शासन होने के बाद राज्य को दंगा मुक्त बनाने का गृह मंत्री के संकल्प का स्वागत करते हैं.

AMIT SHAH ने भी साधा निशाना

फिलहाल हिंसक वारदातों वाले इलाकों में हालात नियंत्रण में हैं. आज गृह मंत्री की अमित शाह की नवादा में रैली थी. इस रैली में भी अमित शाह ने NITISH सरकार पर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार से नहीं संभल रहा है.

Latest news

Related news