Monday, January 26, 2026

आजम खान के घर पोटली फेंके जाने से सनसनी , तंजीन फातिमा ने पुलिस की मिलीभगत और साजिश का लगाया आरोप

रामपुर :  पूर्व मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आज़म खान के घर की चारदीवारी के अंदर सुबह के समय मिली बंद पोटली से हड़बड़ी फैल गई. सीसी टीवी फुटेज में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पोटली फेंकने का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है.

किसी मामले में फंसाने की साजिश

इसको लेकर आज़म खान की पत्नी पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंज़ीन फातिमा ने बताया कि जिस तरीके से हमें फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है और फंसाया जा चुका है और पता नहीं इसके आगे पुलिस प्रशासन क्या करना चाहता है. आज सुबह जब घर का गेट खोलने गई तो देखा कि चारदीवारी के अंदर काफी सारा सामान एक पोटली में बंधा हुआ पड़ा हुआ है जो कि बाहर से किसी के द्वारा फेंका गया है जबकि वाई श्रेणी की सुरक्षा हमें मिली हुई है और गेट पर पुलिस तैनात है.

पुलिस की मिलीभगत से हुआ है

तंजीन फातिमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के तैनात होने के बाद जब बाहर से कोई सामान घर में फेंकेगा तो जाहिर बात है कि उसमें पुलिस की मिलीभगत होगी क्योंकि जिस तरह से आज सामान फेंका गया है कल कुछ भी फेंककर हमें फंसाया जा सकता है. इसलिए कहना चाहती हूं कि  गेट पर पुलिस तैनात रहने के बावजूद इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं इसकी जांच की जाए.

अधिकारी पहुंचे जांच करने

इस घटना की सूचना मिलने के बाद रात में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह जांच करने आजम खान के घर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि देर रात पर सूचना मिली थी कि आजम खान के घर पर एक पोटली टाइप का कुछ फेंका गया है. पोटली में कुछ कपड़े हैं, टोपी है. उस तरह की चीज है जैसे मजार पर उतार करके फेंक दी जाती है.

पोटली फेंकने वाले की होगी पहचान

सीसी टीवी में जो दिख रहा है उसके अनुसार ये घटना सुबह 6:17 की है. उजाले में जो आदमी दिख रहा है उसकी पहचान हो सकती है. पहचान करेंगे कि फेंकने वाला कौन है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इनके आवास पर पुलिस गारद लगी हुई थी इसके बावजूद ऐसी घटना हुई है तो पुलिस की गारद की जो लापरवाही है उस पर भी कार्रवाई होगी. फिलहाल पोटली को कब्जे में ले कर जांच की जा रही है.

Latest news

Related news