चकिया, प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की आरोपियों मे से एक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता (Shaista parveen) अभी तक फरार है. 50 हजार का इनाम घोषित होने के बावजूद उसका कहीं आता पता नहीं है . यूपी STF की टीम लगातार शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है . इस बीच खबर है कि शाइस्ता (Shaista) के मायके वाले अपने घर से फरार हैं. शाइस्ता (Shaista parveen) का मायका प्रयागराज के चकिया इलाके में ही है. जहां अतीक अहमद का भी घर है. शाइस्ता के पिता हारुन अपने घर पर मौजूद नहीं हैं.उनका घर खुला हुआ है लेकिन घर के अंदर कोई नहीं है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है. कीमती सामान भी घर के अंदर मौजूद है इसके बावजूद घर के बाहर कोई ताला नहीं लगा है और घर के अंदर भी कोई नहीं है. घर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये साफ दिखाई दे रहा है कि घर के अंदर सारा सामान फैला हुआ है.. अलमारियां खुली हैं, घर का दरवाजा खुला है लेकिन घर के अंदर कोई नहीं है.
अतीक अमहद की पत्नी शाइस्ता परवीन के मायके वाले अपना घर छोड़कर फरार. शाइश्ता के पिता हारुन और परिवार का कोई भी सदस्य अपने घर पर मौजूद नहीं है. घर में सारा सामन बिखरा हुआ है.#BreakingNews #AtiqueAhmedDead #ShaistaParveen pic.twitter.com/lGsA2Tcfwz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 18, 2023