Thursday, January 29, 2026

Amit Malviya: भगवान राम, हनुमान, बजरंगबली, समेत सभी हिंदू धार्मिक परंपराओं की मालिक बीजेपी- अमित मालविया

कर्नाटक चुनाव में हार को सहन कर पाना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. 13 मई के बाद बीजेपी कर्नाटक के जनादेश को सरकार विरोधी मानने से तो पहले ही इनकार कर चुकी है. साथ ही वो कांग्रेस के सरकार गठन को लेकर भी काफी हमलावर है. खासकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालविय मतगणना वाले दिन से ही सुर्खियों में बने हुए है. अब एक निजी टीवी चैनल इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में दिया उनका एक बयान वायरल हो रहा है. अमित मालविय इस वीडियो में कहते नज़र आ रहे है कि भगवान राम, हनुमान, बजरंगबली, समेत सभी धार्मिक परंपराएं बीजेपी की है. मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भी इस क्लिप को ट्वीट किया है.

आस्था का यह अपमान पाप है-कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मलविय के वीडियो को ट्वीट कर लिका है कि ये यह अहंकार है, बौखलाहट है या मानसिक दिवालियापन?. “धर्म के स्वयंभू ठेकेदार से अब भाजपा ने अपनेआप को ‘राम, हनुमान बजरंगबली का मालिक’ ही घोषित कर दिया यह अहंकार है, बौखलाहट है या मानसिक दिवालियापन? कर्नाटका की हार से आघात गहरा हुआ है — पर @amitmalviya आस्था का यह अपमान पाप है”


सोशल मीडिया पर लोग जता रहे है नाराज़गी

अमित मालविय का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसपर खूब कमेंट कर रहे है. एक टायरियन कुमार लैनिस्टर नाम के यूज़र ने लिखा. “राम, हनुमान और धार्मिक परंपराओं पर बीजेपी का कब्जा है- अमित मालवीय बीजेपी आईटी सेल हेड. इस पार्टी के लिए रामधारी सिंह दिनकर जी की बहुत सटीक पंक्ति “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है”.”

वहीं एक और यूजर विशेष अरोड़ा ने लिखा है, ”देखें: अमित मालवीय पागल हो गए हैं, इसका भगवान मोदी ने ऐलान किया. बाकी सभी भगवान बीजेपी की संपत्ति हैं.”

एक और यूज़र निरीक्षण बिल्ला ने तो अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से ही सवाल पूछ लिया है. “अगर हमारे भगवान आरएसएस/बीजेपी जैसी हिंदुत्ववादी ताकतों के निजी स्वामित्व में हो सकते हैं तो हिंदू खतरे में हैं, हम मानते हैं कि भगवान निजी संपत्ति नहीं है, वह हर व्यक्ति का है, क्या मोदीजी और अमित शाह जी अमित मालवीय से सहमत हैं ??? #HinduKatreMeHai”

आपको बता दें इससे पहले कर्नाटक चुनाव में हार पर हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर दुषप्रचार करने का आरोप लगा चुकें है. राजदीप के सवाल कि “क्या बीजेपी कर्नाटक में हिजाब, हलाल जैसे मुद्दों की वजह से हारी है ” पर मालविय इतने नाराज़ हो गए थे कि उनका वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को दिया और समय, अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी

Latest news

Related news