दिल्ली में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर लगाने को लेकर हुई 100 से ज्यादा एफआईआर और 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वो देशभर में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ लिखे पोस्टर लगाएगी.
30 मार्च को लगाए जाएंगे ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ पोस्टर
आम आदमी पार्टी ने 11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ का पोस्टर लगाने जा रही है. हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी और पंजाबी के अलावा, गुजराती, तेलुगू, बांग्ला, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में भी पोस्टर जारी किया गया है.
देशभर में लगाए जाएंगे पोस्टर
आपको याद दिला दें ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ नारे के तहत ही 23 मार्च को आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर एक बड़ी जनसभा की थी. इस जनसभा को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने संबोधित किया था.
इसी जनसभा में पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने घोषणा की थी कि 30 मार्च को आम आदमी पार्टी देशभर में मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: बीजेपी की सदन में हंगामा, कांग्रेस ने की राहुल गांधी को संसद सदस्यता रद्द करने पर चर्चा की मांग