Monday, January 26, 2026

Poisonous alcohol: सीवान में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 7 गंभीर, डीएम ने कहा जांच शुरु कर दी गई है

बिहार में एक बार फिर जहरीली खराब का कहर बरपा है. सीवान जिले नवीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि 7 लोगों की हालत गंभीर है. जबकी कुल 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सभी लोगों इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट है. हलांकि प्रशासन अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि मौत जहरीली शराब के चलते हुई है. उसका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय भी आधी रात को ही सदर अस्पताल सिवान पहुंच गए और मामले की जानकारी ली.

Latest news

Related news