पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Result) में मेयर और डिप्टी मेयर पद का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार भी पटना नगर निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए सीता साहू को जीत मिली है. सीता साहू पर दूसरी बार पटना की जनता ने भरोसा जतया है. सीता साहू को इस बार 51,484 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर महजबीं रही, जिन्हें 32,955 वोट मिला है. वहीं, डिप्टी मेयर पद रेशमी चंद्रवंशी को जीत हासिल हुई है. चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5,251 वोट से मात दिया है.
ये भी पढ़े- Chhapra Hooch tragedy: दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में छपरा जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड
पटना नगर निगम की सीट महिलाओं के लिए थी सुरक्षित
बता दें कि, पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Result) में मतगणना के लिए बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था. इसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही बोरिंग रोड में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. इस बार पटना नगर निगम सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया था. वहीं, पटना नगर निगम (Patna Municipal Result) में इस बार मेयर पद के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
70 साल बाद सीधे मेयर-डिप्टी मेयर चुनने का मिला मौका
जानकारी हो कि, पटना नगर निगम (Patna Municipal Result) के लिए मतगणना कुछ देर से शुरू हुई थी. वोटों की गिनती से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. 70 सालों बाद राज्य में पहली बार जनता मेयर-डिप्टी मेयर चुन रही थी. इससे पहले वार्ड पार्षद चुनते थे. इस चुनाव में 32 महापौर और 16 उप महापौर प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है.
23 जिलों के 17 नगर निगम में हुए थे चुनाव
गौरतलब हो कि, 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों का परिणाम शुक्रवार घोषित किया गया है. इसको लेकर 28 दिसंबर को 1665 पदों पर मतदान हुआ था. जिसमें 1529 वार्ड पार्षद, 68 उप मुख्य पार्षद, 68 मुख्य पार्षद पद के लिए किस्मत आजमा रहे थे. इस बार कुल 11127 प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें तेज थी.

