गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत बगहा के दरुआबरी गांव से की. पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से पूछा की समाधान यात्रा के बाद मुख्यमंत्री क्या देश यात्रा पर निकलेंगे तो सीएम ने कहा समाधान यात्रा के बाद विधानसभा सत्र है और इसके बाद देश की यात्रा पर निकलने को लेकर विचार करेंगे.
गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत बगहा के दरुआबरी गांव से की. पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से पूछा की समाधान यात्रा के बाद मुख्यमंत्री क्या देश यात्रा पर निकलेंगे तो सीएम ने कहा विधानसभा सत्र के बाद इसको लेकर विचार करेंगे. #Bihar #NitishKumar @NitishKumar pic.twitter.com/fQyqQaBQw9
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 5, 2023
सीएम ने दरुआबरी गांव में जनता की समस्याएं सुनी
दरुआबरी गांव में सीएम ने कई योजनाओं निरीक्षण किया साथ ही थरूहट विकास अभिकरण के वर्कशेड का शिलान्यास भी किया. सीएम यहां वाल्मीकीनगर में थारू आदिवासी और महादलित परिवार से भी मिले. यहां सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सरकारी योजना सहित विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिए साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर स्थानीय समस्याओं से अवगत भी हुए.
पारसनगर कटाव क्षेत्रों का लिया जायजा
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पारसनगर भी गए. जहां उन्होंने कटाव क्षेत्रों का जायजा लिया. सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिया कि कटाव रोकने के लिए हो रहे प्रयास न काफी है उन्होंने नदी के किनारे बनाए जा रहे तट बंध को और ऊंचा और बड़ा करने के आदेश भी दिए.
जीविका दीदी के साथ की सीएम ने बैठक
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक के बाद एक पंचायतों में कामकाज का निरिक्षण कर बेतिया कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की. सीएम ने बैठक में उनकी काम से जुड़ी परेशानियों के बारे में जाना और उनकी मांगो पर गौर करने का भरोसा दिया.
सीएम नीतीश कुमार को विरोध का भी करना पड़ा सामना
पश्चिमी चंपारण में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपनी समाधान यात्रा के दौरान में नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा. जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने नीतीश कुमार का विरोध किया. उनका कहना था कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और सीएम कुछ नहीं कर रहे हैं.
पश्चिमी चंपारण में सीएम नीतीश कुमार को अपनी समाधान यात्रा के दौरान में नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा. जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने नीतीश कुमार का विरोध किया. #Bihar #NitishKumar @NitishKumar pic.twitter.com/OHPNkRvGMF
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 5, 2023